Blogger main 'Custom Redirect' Kaise Set karen (404 Error) in hindi | How to set custom redirect in blogger blog in hindi।

0

Blogger  mai 'Custom Redirect'  Kaise  Set  karen  (404  Error) 

How to set custom redirect in blogger
Custom redirect in blogger website 











आईए दोस्तों जानते हैं कि blogger blog मैं हम लोग Custom Redirect कैसे करें 

दोस्तों कई बार हम लोग Generally अपने ब्लॉग में 
समय – समय पर कई तरह बदलाव करते रहते हैं। और अपने Articles को update करते रहते हैं जैसे पुरानी posts को delete करना या उनके Permalink URL को बदलना और Posts के URLs को बदलना या हटाना और भी कई तरह के बदलाव करते रहते हैं जिनकी वजह से हमारे ब्लॉग मैं broken links create होते है जो कुछ समय तक google search ingine पर show होते हैं।

इसलिए दोस्तों जब भी कोई यूजर इस तरह की broken links पर क्लीक करते हैं और उनको open करते हैं तो उन सभी users को एक "404 page not found" का message देखने को मिलता है। इस error को देखकर users हमारे ब्लॉग से वापिस Back चले जाते है और अपने लिए जानकारी प्राप्त करने किसी और ब्लॉग पर चले जाते है। दोस्तों इसलिए ये हमारी Responsibility है कि हम लोग अपने ब्लॉग के users को परेशान ना होने दे।

और उन्हें इस तरह के Errors का सामना ना होने दें।

तो दोस्तों हम आज के इस आर्टिकल मैं इन सभी के बारे में बात करेंगे। तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते है।


नमस्कार दोस्तों सुरु करते हैं 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आप लोगों को ब्लॉगर में Custom Redirect से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी प्राप्त कराएंगे जो की SEO के लिए बहुत ही जरुरी है और साथ ही आप लोगों को यह भी बताएंगे कि आप लोग अपने Blogger blog में custom redirect कैसे set कर सकते है। तो दोस्तों हमारे साथ बने रहें और पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। 


Custom  redirect  क्या  है? 

दोस्तों पहले ये जान लेते हैं कि Custom redirect क्या है 
दोस्तों Custom redirect कि मदत से हम लोग broken links या delete किये गए किसी भी पेज की जगह पर किसी दूसरे पेज के URL पर redirect कर सकते है। अगर आप ब्लॉगर प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हो तो आप लोग बहुत ही आसानी से Custom Redirect सेट कर सकते हो। 


Blogger   में   custom redirection   की   settings   के  बारे   में   कुछ   जरुरी  और   महत्पूर्ण जानकारीयाँ   हैं। 

1– दोस्तों यह ब्लॉगर का बहुत ही Advance feature होता है। लेकिन ब्लॉगर के Custom Redirect की मदत से हम लोग केवल उसी ब्लॉग के यूआरएल को Redirect कर सकते हैं। जिसमें हम custom redirect को set करना चाहते हैं दोस्तों इसके अलावा हम किसी भी अन्य Domain या Subdomain के urls को redirect नहीं कर सकते।  

2– Custom Redirect blogger blog में दो तरीकों से किया जाता है। जैसे कि –



1. 302 Redirect – 302 Redirect यानी (temporary Redirect) – दोस्तों इस तरीके का उपयोग जब किया जाता है जब हम लोग किसी ऐसे page के URL को Redirect करना होता है जो हमारे webpage पर अवेलेबल होता है। लेकिन जब हम लोग कुछ समय के लिए ही उस पेज की जगह दूसरे पेज को दिखाना चाहते हैं तो तब हम इस method का उपयोग करते हैं।

2. 301 Redirect – 301 Redirect यानी (permanent Redirect) – दोस्तों इस तरीके यह इस्तेमाल हम लोग जब करते हैं जब हम लोग किसी deleted page या पोस्ट के URL को किसी दूसरे page पर redirect करना चाहते हैं। तो इस method का उपयोग करते हैं। 



Custom  URL  redirect  blog  के  SEO  के  लिए  क्यों  ज़रूरी  है ? 

दोस्तों हम सभी लोग जानते हैं कि एक ब्लॉग को सफल बनाने में SEO की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है और दोस्तों broken link blog के SEO के लिए कितने नुकसान दायक होते है क्योंकि दोस्तों blog पर ज्यादा broken links होने के कारण Search Engine पर Blog की Ranking पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है।
इसलिए दोस्तों यही कारण है कि blog के SEO को improve करने के लिए broken links को हटाना बहुत ही जरुरी है। क्योंकि search ingine पर broken link indexed हुई होती है। जिनको तुरंत remove नहीं किया जा सकता । 
लेकिन Search Engine इन broken links को दो या तीन महीनों के बाद खुद ही remove कर देता है या फिर हम लोग Google search console के टूल में URL removal tools का प्रयोग करकर भी broken links को remove कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों उन broken links के लिए हम लोगों को Custome redirect की help की जरूरत होती है जिससे हम लोग किसी दूसरे पेज पर broken links को redirect कर सकें। 

Blogger me Custom Redirect Kaise Set kare?  

दोस्तों blogger blog में Custom redirect करना  बहुत  आसान  है  सिर्फ  नीचे  बताए  गए  कुछ steps  को  follow  करके  आप  आसानी  से custom  redirect  को  set  कर  सकते  हो।

Step 1– अपने blogger blog को login करें।

Step 2– Blogger blog के dashboard पर जाए।

Step 3– अब उप्पर left side में Setting के option पर जाये और निचे की तरफ scroll करें और Error and redirection option पर जाए और क्लीक करें।

Step 4– Custom redirect के option में edit link पर क्लिक करें।

Step 5– यहां आप लोगों को 2 तरह के option दिखाई देंगे । पेहला From और दुसरा To का option देखने को मिलेगा।
फिर आपको from में उस पोस्ट या पेज के URL को डालना है जो delete हो गया ।
और To के option में उस पोस्ट या पेज का URL डालना है जिस पर आप उस broken link को redirect करना चाहते हो। और अगर दोस्तों आप लोग permanent redirect करना चाहते हैं तो permanent चेकबॉक्स पर टिक करें। और save कर देना है।   



तो दोस्तों ये थे कुछ आसान steps custom redirect को set करने लिए। 

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको यह article पसंद आया होगा और आपकी जानकारी प्राप्त हुई होगी। 

और दोस्तों अगर आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 








Post a Comment

0Comments

Please give your suggestion for my mistakes

Post a Comment (0)