Blogger blog ke URL Se ?m=1 ko Kaise remove karen in hindi — full tutorial

0

Blogger blog ke URL Se ?m=1 ko Kaise remove karen in hindi 

How to remove m=1 in blogger blog
Remove m=1 in blogger website 






दोस्तों जब भी आप लोग अपने Blogger  में बनी वेबसाइट को मोबाइल में Open करते हैं तो आपको ब्लॉग के URL में m=1 लिखा दिखाई देता होगा । लेकिन दोस्तों SEO के नजरिये के बारे में बात करें तो इस m=1 को हटाना बहुत जरुरी होता है। क्योंकि m=1 के कारण हमारी Website  रैंक नही कर पाती है जिस की वजह से seo score पर भी नेगेटिव इफैक्ट पड़ता है।  

Blogger ki seo settings kaise karen in hindi 


दोस्तों अगर आप लोगों को इसे remove करने में कोई Problem आ रही है तो आप बिलकुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज मैं इसी प्रोब्लम का सॉल्यूशन लेकर आपके सामने हाजिर हूं और आपको बताने वाला हूँ कि आप लोग कैसे m=1 को अपने ब्लॉग के URL से हटा सकते हैं  


दोस्तों जब आप लोग  Blogger.com  पर अपनी वेबसाइट बनाते हो तो आपके ब्लॉग या आर्टिकल के URLS में ये m=1 कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है 


Example:- 


• डेस्कटॉप में –                                   

  https://www.yourwebsite.com 

• मोबाइल में –             

  https://www.yourwebsite.com/?m=1 


दोस्तो मोबाइल में जो ये m=1 होता है यह मोबाइल पैरामीटर होता है। दोस्तों जब आप लोग अपनी Blogger website को अपने मोबाइल में Open करते हो तो आपका Main URL मैं अपने आप ही ये m=1 में redirect हो जाता है. यानी m=1 लग जाता है। तो दोस्तों इससे आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं इसे आप लोग आसानी से फिक्स किया जा सकता हो।  


दोस्तों m=1 को फिक्स करना बहुत जरुरी होता है? 

क्योंकि यदि कभी भी आप लोग Future में अपनी वेबसाइट को WordPress मैं ट्रांसफर करते हैं तो आप लोगों को Redirection का error का सामना करना पड़ सकता है। जो कि SEO के लिए बहुत ही हानिकारक है। 





दोस्तों अगर आप लोगों ने इस लेख को पूरा पढ लिया और समझ लिया की इसमें जो steps बताये गए है उन Steps को Follow करने के बाद आप लोग बहुत ही आसानी से अपने Blogger blog के URL से m=1 को हमेशा के लिए Remove कर सकते हो। तो चलिए दोस्तो आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं और जानते हैं इस error को सोल्व करने के तरीके के बारे में।  

Blogger blog के URL से m=1 Remove कैसे करें? 

दोस्तों  Blogger  blog  के  URL  से  m=1  Remove  करने  का  पूरा  तारिका  आपको  नीचे  बताया  गया  है,  जिसे  आपको  Step  by  step  Follow  करना  है। 

दोस्तों Blogger URL से m=1 Remove करने से पहले आप लोग अपने ब्लॉग यानी Theme का Backup जरुर लें। क्योंकि अगर m=1 को हटाने के प्रोसेस आप लोगों से कोई गलती हो जाए तो आपके पास ब्लॉग का backup तो रहेगा जिसकी मदत से आप अपने blog को पहले जैसा कर सकते हो। अब सिर्फ आपको एक Code अपने Theme HTML में Paste करना है तो चलिए जानते हैं। 

Step 1 – Login  to  Blogger 

दोस्तो सबसे पहले आपको अपने Blogger डैशबोर्ड में Login करना है, और आपको अपनी उस वेबसाइट को Select करना है जिसमें से आप लोग m=1 remove करना चाहते हैं। 


Step 2 –  Edit  Theme 

दोस्तो फिर आप लोगों को बाएं तरफ Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां पर Edit HTML पर क्लिक करना है। 

Click and edit blogger theme
Edit blogger theme 









Step 3 –  Search  body Section  

दोस्तों अब आप लोगों के सामने आपके blog की HTML कोडिंग Open हो जायेगी उसके बाद आपको Ctrl+F press करना है और </body> लिखकर सर्च करना है.
और जो लोग मोबाइल यूज करते हैं उनको मैनुअली 
</body> word ढूंढना होगा। 
ज्यादातर सभी की themes मैं ये वर्ड सबसे नीचे ही होता हैं इसलिए आपको सबसे अंत में body closing टैग मिल जाएगा।  

How to find body word in blogger theme HTML
Search</body> word







Step 4 –  Copy  this  code 

दोस्तो इसके बाद आप लोगों को नीचे दिए गए Code को कॉपी कर लेना है। 

<script type='text/javascript'>
//<![CDATA[
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
//]]>
</script>   


Step 5 –  Paste  Code 

दोस्तों अब जो कोड आपने कॉपी किया था उसको सबसे अंत में आपको </body> टैग के ठीक ऊपर इस कोड को पेस्ट कर देना है. और दोस्तो ऊपर Save के बटन पर क्लिक कर देना है याद रहे कि सेव जरूर करना है।  

Pest here your code
Pest here 









दोस्तों इसके बाद जब आप लोग मोबाइल में अपनी वेबसाइट को Open करते हो तो आपको यह m=1 का error देखने को नहीं मिलेगा और आप लोग पायेंगे कि आपके ब्लॉग के सभी URL से m=1 हट गया होगा. तो दोस्तों इस तरीके से आप लोग बहुत ही आसानी से Blogger blog के URL में से m=1 को remove कर सकते हैं।  




दोस्तों आपने इस आर्टिकल से क्या सीखा। 

तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल मैं आपको बताया कि Blogger URL Se m=1 Remove Kaise Kare, और दोस्तों हमें पूरी उम्मीद हैं कि आप लोगों ने इस आर्टिकल को पढ़के और बताये गए steps को Follow करके आप सभी ने अपने Blog से इस error को remove कर लिया होगा।

यदि दोस्तों अभी भी आप लोगों के मन में इस problam से रिलेटिड कोई सवाल है तो आप comment करके पुंछ सकते हैं दोस्तों मैं जरुर आप लोगों की मदद करूँगा।  

और जाते जाते में आपसे निवेदन करूँगा कि आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. 

और दोस्तों आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका दिल कि गहराइयों से धन्यवाद। 







Write by Parvej Aalam  

Post a Comment

0Comments

Please give your suggestion for my mistakes

Post a Comment (0)