Kya aap log bhi blogging writing mai apna career banana chahte ho | और blogging से पैसा कमाना चाहते हो? —Parvej 007

0

Blog writing ko apna career banaye or paisa kamaye 




Blog mai apna career kaise banaye or paisa kamaye
How to make your career in blogging 






गर आप लोग भी blog writing में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए है 

So friends Blogging में करियर बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़ा—लिखा होना जरूरी नहीं है। बस यदि आप हिंदी या अंग्रेजी में Blog या Website बनाना और blogging करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ लिखने का सही तरीका होना चाहिए। और अगर आप अंग्रेजी में ब्लॉगिंग करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास english राइटिंग का अच्छा तरीका होना चाहिए। अगर ये सब कुछ आपके पास आता है तो आप blogging करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो | और आप एक सफल blogger बन सकते हो.और आप ब्लॉग writing को अपना कैरियर बना सकते हो बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी तभी आपको अच्छा फल मिलेगा.

बस आप सभी लोगों को इस article को पूरा और ध्यानपूर्वक पढ़ना है और अच्छे से समझ लेना है क्योंकि 1 भी point आप से मिस हो गया तो आपको आगे चलकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए दोस्तों चलते हैं अपने टॉपिक की तरफ.

Blogging kya hai? 

कोई भी व्यक्ति जो अपनी भावनाओं और अपनी प्राप्त की गई जानकारी और अपने एक्सपीरियंस को किसी लेख या पोस्ट के माध्यम से लिखता या दर्शाता हैं उसे blogging कहते हैं जैसे आपने गूगल पर कोई भी चीज के बारे मैं search किया फिर उसके बाद जो answer या टॉपिक खुलकर आपके सामने आएगा वह एक आर्टिकल है और उसको लिखने वाला एक blogger है इन दोनों के मिल जाने के बाद ही इसे ब्लॉगिंग कहते हैं.

How to write a blog

हमने आपको ये बता दिया कि, ब्लॉग क्या है और आप कैसे किसी भी टॉपिक से संबंधित अपना मन पसंद ब्लॉग बना सकते हैं

1. सबसे पहले आप अपना ब्लॉग बनालो जो की बहुत ज्यादा जरूरी है उसमे आपको आर्टिकल्स लिखना होगा.

2. ब्लॉग के लिए आपके पास अपना एक टॉपिक होना जरूरी है जिसकी आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

3. आपके पास एक अच्छा विचारधारा और विषय की सूची होनी चाहिए.

4. आपके पास एक fix time होना चाहिए जिस समय पर आप आर्टिकल्स लिख सकें और जल्दबाजी बिलकुल भी ना करें.


Kya hum blogging ko full time career bana sakte hai?

यदि आपने निर्णय कर ही लिया है कि अब तो हमने ब्लॉगिंग ही करनी है और सच्चे मन से काम और मेहनत करनी है और सफल होकर दिखाना है और अपनी पहचान को अलग ही लेवल पर लेकर जाना है तो मेरी यह बात हमेशा याद रखना की चाहे सफलता जल्दी नही मिले बस मेहनत करनी है कभी भी dimotivate नही होना है मायूस नही होना चाहे देर से ही मिले लेकिन सफलता जरूर मिलेगी.
1. आप उसी टॉपिक को चुने जिसकी आपको अच्छी जानकारी हो ताकि लंबे समय तक बिना रुके काम करते रहें.

2. हर रोज कम से कम एक घंटा अपने टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त करें गूगल से या कहीं से भी की आज मुझे उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है यानी रिसर्च करनी है

3. कभी भी किसी की पोस्ट मैं से copy paste ना करें क्योंकि google बहुत advance है हमेशा अपना खुद का  टॉपिक और प्राप्त हुई जानकारी लिखनी है

4. आप को हर रोज कम से कम दो या तीन पोस्ट लिखनी है एक टाईम टेबल बनाना बहुत जरूरी होता है

5. आप कभी भी मायूस होकर blogging na छोड़े इस फील्ड में सफलता पक्की है चाहे देर से क्यों ना मिले लेकिन सफलता 100% मिलेगी.

Kya blogging free mai suru ki ja sakti hai?

दोस्तो blogging बिलकुल फ्री में की जा सकती है केइ सारे ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप फ्री मैं अपनी वेबसाइट क्रिएट कर सकते हो जैसे blogger.com ये फ्री में हमारे लिए सबसे अच्छा option है
बस आपके पास 1 email ID होना चाहिए जिससे आप login करेंगे.
और अगर आपके पास budget है तो आप WordPress जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी कर सकते हो, 

Kya hum blogging se paise kama sakte hai?

हाँ यह बात बिलकुल सच है कि सभी लोग ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन इसके भी कई स्टेप्स होते हैं पहला स्टेप website create करना और उसपर पोस्ट करना और traffic लाना और दूसरा स्टेप पैसा कमाना लेकिन पहले स्टेप को पूरा करने में आपको टाइम और मेहनत बहुत लगते हैं फिर पैसा कमा सकते हैं लेकिन जिन्होंने पहले स्टेप को पूरा कर लिया है वह अब पैसा कमाने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन अब पैसे कमाने के भी कई स्टेप्स है जानते हैं उन स्टेप्स के बारे में.

1. Google Adsense and affiliate marketing

हम लोग google के ads लगाकर और बैनर लगाकर पैसा कमाया जा सकता है.और affiliate marketing program से जुडकर भी पैसा कमा सकते हो 

Blog पर Traffic लाने के लिए हमें क्या- क्या नहीं करना चाहिए ?
Blog शुरू करना आसान होता है पर उस पर organic traffic लाना बहुत मुश्किल होता है 
लेकिन नामुमकिन भी नहीं है पहला स्टेप free और स्टेप दूसरा paid traffic अगर आप अपने Blog पर free traffic increase चाहते हैं तो आपको अपने Blog और posts का off-page और on-page SEO करना बहुत जरूरी होगा,


इसे पढ़ें 

दोस्तों अगर आप सच में blogging मैं अपना करियर बनाना चाहते हो तो अभी से मेहनत करना सुरू कर दो क्योंकि आप भी जानते हो कि आज के समय में कंप्टीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसलिए हमे अच्छे आर्टिकल लिखने होंगे और मेहनत करनी होगी 
और दोस्तो कभी भी मायूस ना हो हमेशा अपने आप पर विश्वास रखना है दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारे ब्लॉग को subscribe करें और पोस्ट को शेयर जरूर करे और भी अधिक समय जानकारी के लिए हमारे और आर्टिकल्स को पढ़ें,


Blog per traffic lane ke 7 simple or secret hacks 

Website ko mobile Friendly kaise banaye step by step in hindi 

How to customise your website theme in hindi 

Website per traffic increase kaise karen step by step full tutorial in hindi 

How to get google adsense approval in 1 day










Post a Comment

0Comments

Please give your suggestion for my mistakes

Post a Comment (0)