How to get google adsense approval in our website

0

How to get google adsense approvel in 1 day 

Google Adsense approval on your website
Fast google adsense approval method 

जैसा की काफी लोगों ने google adsense के लिए apply किया होगा लेकिन approvel नहीं मिला होगा लेकिन दोस्तो चिंता ना करें आपको आज नहीं तो कल Google Adsense Approval मिल ही जाएगा.

गूगल एडसेंस खाता अप्रूवल लेना क्यों जरूरी है?

हर कोई Blogger यह चाहते हैं के जल्दी से जल्दी उनका Google Adsense Account Approved हो सके पर इतना आसान नहीं है 

Adsense और सभी  Advertise Program से अच्छा है क्यों की यह विश्वास करने लायक है. कभी भी इस Program ने धोखा नहीं दिया है.
यदि आप शुरुआत से Blogging कर रहे है तो आपको Successful Blogger बनाने के लिए wait karna होगा. आजकल अभी Blogger यही सोचते हैं कि Google Adsense में Account Approved हो जायेगा तो वे बहुत कमाई कर लेंगे लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है 

यदि आपको Adsense Approve नही हो रहा तो समझ लीजिए कि आप Google Adsense के नियमों को सही से पालन नही कर रहे हो.

यदि Adsense Account Approval की शर्ते जान लेने के बाद आप को भी ये बहुत ही आसान लगेगा.

यदि आप यह पोस्ट ध्यान से पढ़कर देखेंगे तो आपको सारी चीज समझ में आ जायेगी की हमने क्या गलती की  है. और आप उस गलती को सुधारना होगा AdSense Approval के लिए Apply करेंगे तो आपको आसानी से अप्रूवल मिल जाएगा.

Website के लिए google adsense approval क्यों नहीं मिलता

आजकाल Google अपनी Adsense अपनी Policy bahut जल्दी बदलता है  क्योंकि आज के समय में Website या Blog बनाना जितना Easy हो रहा है गूगल एडसेंस भी उतना ही मुस्किल हो रहा है 


Google Adsense Account Approved तरीका और नियम

यदि आप नीचे दी गई गूगल एडसेंस अप्रूवल की शर्तों का पालन कर Blog को भेजते है आपको सिर्फ 1 दिन में एडसेंस approvel मिल जायेगा.
Google Adsense Account Approval In Hindi: यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है.

हमें पता है Adsense Account Approved के लिए आपने Try किया होगा किंतु आपको Google Adsense में अप्रूवल नही मिला है.


अब Google पर सर्च कर रहे हैं कि  Adsense Account Approval कैसे ले. तो आपको Adsense Approval Trick हिंदी में बताने वाले है. आप चिन्ता मत करिए आपको हम सही Best Trick इस पोस्ट में देने वाले हैं क्योंकि हमें भी पता है कि नए ब्लॉगर बहुत मुश्किल से अपना वेबसाइट शुरू करते हैं.

Google Adsense  की मदद Online Earning करने के लिए सबसे Best Option है लेकिन इसके लिए आपके पास Google Adsense का Approved होना चाहिए जिससे आप Adsense Ads को अपने Blog पर यूज करके अपनी Online Earning कर सकते हैं.

Google Adsense Account Approval tips हिंदी में - 1 मिनट में गूगल एडसेंस का अप्रूवल कैसे करें

गूगल एडसेंस खाता अप्रूवल लेना क्यों जरूरी है
हर कोई Blogger यह चाहता है के जल्दी से जल्दी उनका Google Adsense Approved हो सके. पर Adsense Account को Approved करवाना इतना आसान नहीं है इतना नामुमकिन भी नहीं है 
Adsense बाकि सभी  Advertise Program से अच्छा है, क्यों की यह भरोसे  करने लायक है.
यदि आप शुरुआत से Blogging कर रहे है तो आपको Successful Blogger बनाने के लिए आपको wait  रखना होगा. आजकल अभी Blogger यही सोचते हैं कि Google Adsense में Account Approved हो जायेगा तो वे बहुत ज्यादा इनकम कर लेंगे लेकिन यह आपको जितना आसान दिखाई पड़ता है, उतना आसान नही है.

यदि आपको Adsense Approve नही हो रहा तो समझ लीजिए कि आप Google Adsense के  नियमों को सही से पालन नही कर रहे हो.

यदि Adsense Account Approval की शर्ते जान लेने के बाद आप को भी ये बहुत ही Easy लगेगा. 

यदि आप सही से हमारी इस पोस्ट को पढ़कर ध्यान से सोचेंगे तो आपको सारी चीज समझ में आ जायेगी की आपकी गलती क्या है. फिर उस गलती में सुधार कर आप AdSense Approval के लिए Apply करे तो आप एक बार में Adsense Approval पा लेंगे.

ब्लॉग के लिए Google Adsense अप्रूवल क्यों नहीं मिलता 

आजकाल Google Adsense अपनी terms and condition जल्दी जल्दी चेंज कर रहा है  क्योंकि आज के समय में Blog बनाना जितना Easy हो रहा है गूगल एडसेंस भी उतना ही मुस्किल हो रहा है.

Google Adsense Account अप्रूवल हमें क्यों नहीं मिल पाता है 

यदि आप नीचे दी गई गूगल एडसेंस अप्रूवल की शर्तों का पालन कर Blog को send करते हैं आपको सिर्फ 1 दिन में google adsense approval मिल जायेगा.

1 युजर एडसेंस, ब्लॉग थीम का इस्तेमाल करें

Adsense ko Apply करने से पहले आप यह जान लें कि आप जो Theme अपने Blog या के लिए इस्तेमाल कर रहे हो वह Adsense Friendly हैं या नही है 

आप ऐसा थीम इस्तेमाल करो जो अधिक Popular हो और ज्यादा लोग use करते हो. अपने हिसाब से नया Theme ना लें. नही तो आपको Google Webmaster Tool में बहुत से Error ka सामना करना पड़ सकता है.
यदि आप Generate Press Theme का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपका गूगल एडसेंस जल्दी हो जायेगा.

 2  Blog के लिए सबसे पहले जरुरी Pages बनाए

क्या आप लोग Adsense Approval पहली बार में ही लेना चाहते हो तो आपको अपने ब्लॉग में  Contact Us, About Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms & Condition, जैसे जरूरी Pages बनालो

आप अपने About पेज में अपने Blog के बारे में सही जानकारी दें की Website किस Topic पर है और About पेज में अपना सही और contact Address डालें. जिससे गूगल को आपके ब्लॉग पर ज्यादा भरोसा होगा.

Contact page को देखकर यूजर्स आसानी से आपको संपर्क कर सकें. दूसरा पेज आप किसी भी ऑनलाइन softwere की हेल्प से बना सकते है.


3 domain की वैलिडिटी 1 महीना से ज्यादा होनी चाहिए

Google Adsense के बहुत सारे rules है इन rules में यह भी है कि आपकी website अगर Blogger पर है तो आपको 5 महीने बाद Apply करना है और यदि यह Wordpress पर है तो कम से कम 1 महीने से ऊपर होने  के बाद ही आप Adsense के लिए Apply कर सकना है.

आप लोगो को जानकारी के लिए बता दें .इस लिए एडसेंस अकाउंट का अप्रूवल लेने में जल्द बाजी नहीं करें. अपने ब्लॉग को थोड़ा समय जरुर दें 


4 सबसे अलग और अच्छी क्वालिटी के आर्टिकल पोस्ट करें

दोस्तो यदि आप सच में Blog को लेकर बहुत सीरियस है तो आपको High Quality Post लिखना होगा आपको कहीं से कॉपी नहीं करना और हां ऐसे Approval से पहले अपनी Post को Plagiarism  चैक कर लें 

5  Illegal post नही लिखना 

Illegal post से हमारा मतलब है आप अपनी वेबसाइट पर Gambling, Hacking, Adu*T, Rummy Content कभी भी पोस्ट न करें इससे बचे. आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड ही पोस्ट लिखें. यदि आप एक Micro Niche के रूप एक ही विषय पर करीब 40 लेख जो की 1000 words  के हो 40 दिनों तक पोस्ट करकर गूगल एडसेंस अप्रूवल के लिए भेजते हैतो आपको Adsense Approval गांरटी के साथ मिल जाएगा

6 किसी भी दुसरे ad network को इस्तेमाल नहीं करना

सिंपल भाषा में बात करें तो आप किसी भी ऐड नेटवर्क या affiliate बैनर को अपने ब्लॉग पर ना लगाए क्योंकि यह आपके Blog के लिए बहुत ज्यादा नुकसान बन सकता है इसलिए आप एडसेंस मिलने तक अपने ब्लॉग पर किसी अन्य ऐड नेटवर्क को ना करें.

यदि आप चाहते हैं Google Adsense Ads को अपने ब्लॉग लगायें तो wait करें कि जब तक आप को गूगल Adsense अप्रूवल नही मिल जाता.

7 नखली और गलत ट्रैफिक नही लेना चाहिए

Google Adsense Approval लेने के लिए आपको लोगों को अधिक ट्राफिक की जरुरत नहीं होती है बस अपने ब्लॉग से जुड़े Facebook और अन्य प्लेटफार्म के प्रोफाइल जरूर बनाएं. साथ ही अब ट्राफिक लाने पर ध्यान देना चाहिए अन्य फालतु वेबसाइट से ट्रैफिक नही लेना है 

8 अपनी वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करना चाहिए

यदि आप अपने ब्लॉग में SSL Certificate का उपयोग करते है तो इससे google search इंजन और यूजर दोनों का यकीन बनता है जिससे आपको आसानी से google adsense approval मिल जायेगा SSL होने से एक फायदा यह है आपकी वेबसाईट किसी भी प्रकार की हैकिंग से बच जाती है. 

9  अच्छा डोमैन और ईमेल ही खरीदे 

यदि आप फ्री डोमेन जैसे – .Tk, .Ml का उपयोग करते है तो एडसेंस अप्रूवल जल्दी नही मिलेगा. आपको हमेशा डोमेन को .Com, .Net, .In, के साथ ही खरीदना चाहिए जिससे आपको एडसेंस अप्रूवल में आसानी से मिल जायेगा.

Easy Adsense Approval tips In Hindi

यहां कुछ Tips दी गई है जिससे आपको Adsense में आसानी होगी

• अच्छे डोमेन का इस्तेमाल करें और अच्छे डोमेन प्रोवाइडर से ही खरीदे 

• सही और फास्ट वेब होस्टिंग का उपयोग करें. जैसे – Cloudways 

• Simple और सरल थीम का इस्तेमाल करें. जैसे – Generate Press

• एडसेंस प्राप्त के लिए सबसे अच्छा आर्टिकल को पोस्ट करें
कम से कम 1000 words का आर्टिकल लिखें

• कम से कम 25 पोस्ट के बाद ही adsense के लिए अप्लाई करें

• traffic की टेंसन ना लें फिर भी आपको अप्रूवल मिल जायेगा

• अपने ब्लॉग की थीम को सरल रखे ताकि लोगों को सब कुछ समझ में आ सके

• google search console मैं सभी error ko sahi karen

• किसी भी अन्य third party के ads को ना लगाए और इस्तेमाल ना करें

दोस्तों अगर आपने सही से पूरा आर्टिकल पढ़ा हो तो आपको आसानी से समझ में आ जायेगा 

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट सही लगी हो तो blog को subscribe करें और पोस्ट को शेयर करें  






Post a Comment

0Comments

Please give your suggestion for my mistakes

Post a Comment (0)