website ko mobile Friendly kaise banaye step by step in hindi?

0

How to make your website to mobile Friendly- step by step 

How to make your website mobile friendly

दोस्तों अपनी website को मोबाइल फ्रैंडली बनाने के हम आपको कुछ जरूरी स्टेप्स बताएंगे आर्टिकल को पूरा पढ़ें नही तो आपको कुछ भी समझ में नहीं आएगा.

Blog ko mobile Friendly kaise banaye. 

दोस्तों आज के समय में अपनी website को google search इंजन मैं इंडेक्स करना और रैंक हासिल करने के लिए ब्लॉग को मोबाइल फ्रैंडली होना जरूरी है अगर आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रैंडली नही है तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना बहुत मुश्किल होता है और आपकी वेबसाइट गूगल पर सफल नहीं हो पाएगी अगर आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रैंडली नही है तो उसको आज ही मोबाइल फ्रैंडली करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें
हम इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगें कि Website या Blog को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाते हैं. इस आर्टिकल में हमने आपको Blogger और WordPress दोनों प्लेटफॉम के लिए वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना सिखाया जाएगा. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

ब्लॉग को मोबाइल फ्रैंडली बनाना क्यो जरूरी होता है –

आज के समय मे ज्यादा वेबसाइटें मोबाइल पर ही इस्तेमाल की जाती है. आज के समय की बात करें तो मोबाइल यूजर की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आज टेक्नोलॉजी इतनी अधिक हो गयी है कि लोग अपने ज्यादा कामों को मोबाइल से ही करते हैं.
अब ज्यादातर लोग बैंकिंग के काम, बिल पेमेंट, शॉपिंग करना, किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना और भी केई कामों को ऑनलाइन मोबाइल से कर लेते हैं. यूजर एक्सपीरियंस को अच्छा करने के लिए गूगल भी ऐसी वेबसाइटों को सर्च रिजल्ट में दिखाना पसंद करता है जो Mobile Friendly होती हैं 

अगर आज के समय में आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आप अपने काफी user's को खो सकते हैं, क्योंकि आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगी. इसलिए आज हर वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरूरी है.

वेबसाइट को Mobile Friendly बनाने से वेबसाइट की सर्च इंजन में रैंकिंग और भी अधिक होगी और विजिटर भी आपकी वेबसाइट को like करेंगें.

ब्लॉग को मोबाइल फ्रैंडली कैसे बनाते हैं ?

दोस्तों आज के समय में ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाना ज्यादा  मुश्किल काम नहीं है, क्योंकि ज्यादातर ब्लॉग्गिंग प्लेटफ़ॉर्म  Mobile Friendly इंटरफ़ेस प्रदान करते हैं. यहाँ हमने आपको Blogger.Com और WordPress दोनों CMS में बनी website को मोबाइल फ्रेंडली बनाना सिखा दिया है.

हमने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए जो भी टिप्स बताये हैं उनमें से लगभग सभी टिप्स Blogger और WordPress दोनों के लिए है


1. एक मोबाइल फ्रैंडली थीम सेलेक्ट करें ?

WordPress ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए सबसे पहले एक मोबाइल फ्रेंडली Theme ko select करना बहुत जरुरी है. WordPress की थीम डायरेक्टरी में बहुत सारे Mobile Friendly Theme आपको मिल जायेंगें.

मोबाइल फ्रेंडली थीम लगाने के बाद आपका ज्यादातर काम हो जाता है, अब आपको सिर्फ ब्लॉग पर नए आर्टिकल पोस्ट यानी पब्लिश करने होंगें और अपने ब्लॉग के SEO पर ध्यान देना होगा. आजकल ज्यादातर WordPress थीम मोबाइल फ्रेंडली होती हैं, वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए कुछ बेस्ट मोबाइल फ्रेंडली थीम उपलब्ध हैं

Color Mag
Newspaper आदि.
अगर आपका ब्लॉग Blogger.Com पर है तो मोबाइल फ्रेंडली थीम का इस्तेमाल करने से ही आपका ज्यादातर काम हो जायेगा. Blogger के लिए आपको कई सारी मोबाइल फ्रेंडली थीम मिल जायेंगीं जिनमें से कुछ नीचे दी गई है
Fastest
SEO Mag
Click Mag etc.

अगर आपका ब्लॉग Blogger.com पर है तो मोबाइल फ्रेंडली थीम का इस्तेमाल करने से ही आपका अधिकतर काम हो जायेगा. Blogger के लिए आपको बहुत सारी मोबाइल फ्रेंडली थीम मिल जायेंगीं, जिनमें से कुछ थीम्स नीचे है 

Fastest
SEO Mag
Click Mag etc.

2. Mobile friendly plugin का यूज करें

यदि आपकी Theme मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आप वर्डप्रेस प्लगइन की हेल्प से भी अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं. WordPress पर आपको बहुत सारे Plugin भी मिल जायेंगे जो आपके ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना लेते हैं.

आप इन प्लगइन को इनस्टॉल करके अपनी वेबसाइट में चालू करते हैं तो ये प्लगइन आपकी वेबसाइट को फुल मोबाइल फ्रैंडली में कन्वर्ट कर देते हैं.

जैसे कि WPtouch एक प्लगइन है जो automatically आपके ब्लॉग पर मोबाइल विजिटर के लिए एक मोबाइल फ्रेंडली theme add कर देता है. इसी तरह से आप AMP प्लगइन का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को मोबाइल के लिए फ़ास्ट लोडिंग और आसान बना सकते हैं. AMP भी आपके ब्लॉग पर मोबाइल डिवाइस के लिए एक अलग थीम को जोड़ देता है.

3. अपनी वेबसाइट की डिजाइन सिंपल रखें

आप अपनी वेबसाइट को आकर्षक और चमक – धमक दिखाने में चक्कर में बहुत ज्यादा CSS, प्लगइन, विजेट का यूज ना करें. वेबसाइट के डिजाईन को सिंपल और सरल  रखें, इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड भी अधिक रहेगी और वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली भी बनेगी.

अगर आप वेबसाइट की चमक – धमक में अधिक फोकस करते हैं तो आपकी वेबसाइट की स्पीड में काफी बुरा  प्रभाव पड़ेगा. और कम स्पीड वाली वेबसाइटों पर विजिटर जाना पसंद नहीं करते . इससे आपकी वेबसाइट की चमक – धमक धरी रह जायेगी. इसलिए वेबसाइट को हमेशा सिंपल रखें

4. फोंट साइज को अच्छा और सिंपल रखें

वेबसाइट का Font Size ना तो बहुत कम और ना बहुत ज्यादा रखें. अगर आपके वेबसाइट का font साइज़ बहुत कम है तो विजिटर आपके ब्लॉग को मोबाइल में पढ़ नहीं  पायेंगे इसी तरह बहुत बड़े Font Size वाले कंटेंट को मोबाइल मैं पढना भी मुश्किल हो जाता है.

इसलिए आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी सिम्पल फोंट साइज़ का चुनाव करना चाहिए. आप अपने ब्लॉग के अनुसार 15PX या 17PX फॉण्ट साइज़ रख सकते हैं. यह Font Size मोबाइल के साथ लैपटॉप, डेस्कटॉप और टेबलेट के लिए भी सही है.

5. इमेज साइज को ज्यादा बड़ा ना रखें

बड़ा Image रखने से ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने में दिक्कत आती है. अगर आप ज्यादा अधिक साइज़ की इमेज का इस्तेमाल करते हैं तो वह मोबाइल डिवाइस पर सही तरीके से खुल नहीं पायेगी. आप ब्लॉग पर हमेशा एक normal इमेज साइज़ का use करें.


650*350 एक अच्छा इमेज साइज़ है जो सभी की स्क्रीन पर फिट बैठता है. आप भी इस इमेज साइज़ का यूज करके ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हो.

ब्लॉग मोबाइल फ्रैंडली है या नहीं कैसे पता कर सकते हैं

Website Mobile Friendly है या नहीं कैसे पता करें?
आपकी website Mobile Friendly है या नहीं इसका पता करने के लिए आप इस link पर क्लिक करें Mobile friendly tool इससे आप पता कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट mobile friendly है या नहीं.

1. सबसे पहले आप mobile friendly tool पर क्लिक करें आप इसकी official website पर बहुंच जायेंगे अब आप test URL पर click करें.

2. फिर यह टूल आपको बता देगा की आपका ब्लॉग या वेबसाइट mobile friendly है या नहीं है और ये आपको उसका reason भी बता देगा की क्या क्या कमी है.

Last Word: Website Ko Mobile Friendly Kaise Banaye?

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में हमने जाना कि ब्लॉग या वेबसाइट को Mobile Friendly कैसे बनायें. हमें पूरी उम्मीद है कि यह post आपको पसंद आया होगा, और इस post में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी बहुत आसानी से अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं.

आपको हमारा यह आर्टिकल Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें साथ ही यदि आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने में कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें. और आपसे निवेदन करेंगें कि इस post को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद

How-to-customise-your-blogger-theme-in-hindi

Website per traffic increase kaise karen 

How to get google adsense approval in 1 day 

Apni website per page kaise banaye 

Web designing kya hai or kaise sikhe Hindi main


                      Scroll down 

                       👇















FAQ


Website ko mobile Friendly banana kyo hai jarur

Website ko mobile Friendly banana isliye jaruri hai taki mobile users bhi website per aa sake or traffic increase ho sake.

Website ko mobile Friendly na hone ke kya nuksaan hai

1. Traffic increase nahi hoga 2. Website ki rispons speed low ho jayegi 3. Google per rank nahi ker payegi

Post a Comment

0Comments

Please give your suggestion for my mistakes

Post a Comment (0)